हल्की तेजी के साथ आज खुला भारतीय शेयर बाजार,निफ्टी और सेंसेक्स में आई तेजी

 हल्की तेजी के साथ आज खुला भारतीय शेयर बाजार,निफ्टी और सेंसेक्स में आई तेजी
Sharing Is Caring:

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हल्की तेजे के साथ ओपन हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 15 अंक या 0.03 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 71,134 अंक और निफ्टी 20 अंक या 0.10 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 21,370 अंक पर था। खबर लिखे जाने तक एनएसई पर 1398 शेयर हरे निशान में और 508 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था।

IMG 20231226 WA0008

आज लार्ज कैप की अपेक्षा मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। ऑटो, सरकारी बैंक, फार्मा, मीडिया और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है।सेंसेक्स में एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एमएंडएम, एलएंडटी, एसबीआई, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, आईटीसी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, एक्सिस बैंक,एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हरे निशान में है। इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post