तुर्की के खिलाफ एक्शन में दिखी भारत सरकार,Celebi Airport Services का लाइसेंस को किया रद्द

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की के खिलाफ सरकार एक्शन में है। सरकार ने एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देने वाली तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस के सिक्योरिटी क्लियरेंस लाइसेंस को खत्म कर दिया है। इससे सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है। कंपनी अब भारत में नौ एयरपोर्ट पर अपना परिचालन नहीं कर सकेगी। यानी कंपनी को अब भारत के साथ होने वाले कारोबारी फायदे से भी हाथ धोना पड़ेगा। सरकार के इस कदम के बाद सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सेलेबी एविएशन) को भारत में अपनी मौजूदगी को खत्म करनी होगी, जाहिर है कंपनी को नुकसान होना तय है। बता दें, पाकिस्तान के साथ हाल में हुए टेंशन में तुर्की खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में आया और भारत का विरोध किया।

इसके बाद से ही भारत में तुर्की का हर लेवल पर बड़े पैमाने पर बहिष्कार शुरू हो गया है। सरकार ने कंपनी को लेकर जारी किए आदेश में कहा कि ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी कैटेगरी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा मंजूरी को महानिदेशक, बीसीएएस द्वारा पत्र संख्या 15/99/2022-दिल्ली-बीसीएएस/ई-219110 दिनांक 21.11.2022 के जरिये मंजूरी दी गई थी। महानिदेशक, बीसीएएस को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। यह महानिदेशक, बीसीएएस की मंजूरी से जारी किया जाता है।