भारत ने की थी 15 ब्रह्मोस का इस्तेमाल,भय से कांप उठा था पाकिस्तान सेना

भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया था. यही कारण है कि वह लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा था. हमले में वो ड्रोन और मिसाइलों को इस्तेमाल कर रहा था. इन हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी एयरबेसों पर 15 ब्रह्मोस दागी थीं. ये बात डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताई है. इसका मकसद पाकिस्तान की एयरक्राफ्ट लॉन्चिंग और अन्य ऑपरेशन की क्षमता खत्म करना था।9 और 10 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने अन्य फोर्सेस की मदद से पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना (IAF) की इस कार्रवाई से असीम मुनीर की पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया था।

असीम मुनीर की पाकिस्तानी सेना लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिश कर रही थी. इस दौरान देश में 26 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने इसके जवाब में पाकिस्तान पर हमला किया. उन्होंने लाहौर स्थित दुश्मन के एक रडार समेत पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडारों को निशाना बनाया था. भारत ने करीब 15 ब्रहोंस मिसाइले पाकिस्तान पर दागी थी।भारत के सटीक हमलों में पाकिस्तान ने अपने कई UAV और एक एयर सर्विलांस प्लेन के अलावा कई महत्वपूर्ण उपकरण खो दिए थे इस पूरे ऑपरेशन को लीड भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने मिलकर किया था. रणनीति को ऐसे बनाया गया कि पाकिस्तान खुद ही चकमा खा गया।पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कई कोशिशें की थी. इसके लिए उसने तुर्की में बने ड्रोन और चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया था. हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम के आगे ये हथियार और मिसाइल एक मिनट भी नहीं टिक पाए. जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करते डिफेंस सिस्टम उन्हें तबाह कर देता।