भारत ने रूस को दिया शांति का संदेश,जेलेंस्की ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण

 भारत ने रूस को दिया शांति का संदेश,जेलेंस्की ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड दौरे के बाद यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया। जिसे जेलेंस्की ने स्वीकार किया। पीएम मोदी ने 28 महीने से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत पर जोर दिया। उन्हाेंने रूस को भी शांति का संदेश दिया और कहा कि दोनों देशों को साथ बैठकर बातचीत से टकराव का हल निकालना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा पर व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे लगता है कि यह मददगार हो सकती है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, अगर मोदी की यूक्रेन यात्रा राष्ट्रपति जेलेंस्की के न्यायपूर्ण शांति के दृष्टिकोण के अनुरूप संघर्ष को समाप्त करने में हमारी मदद कर सकती है, तो हमें लगता है कि यह मददगार होगा।

IMG 20240824 WA0002

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मेरी भारत की यात्रा करने की योजना है। क्योंकि जब रणनीतिक साझेदारी शुरू करते हैं और कुछ बातचीत शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि आपको समय बर्बाद करने और बड़े विराम लेने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि दोबारा एक साथ मिलना अच्छा रहेगा और अगर हमारी मुलाकात भारत में होगी तो मुझे खुशी होगी। मैंने भारत के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है। मगर अफसोस है कि इस वक्त मेरे पास युद्ध के अलावा कुछ और देखने का समय नहीं है। मुझे लगता है कि देश को समझने का मतलब लोगों को समझना भी है। हमारे पक्ष में भारत की बहुत आवश्यकता है। मुझे भारत आकर खुशी होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post