INDIA गठबंधन को लेकर बसपा सांसद ने किया बड़ा दावा,कहा-मायावती के बिना बीजेपी को रोकना है मुश्किल

 INDIA गठबंधन को लेकर बसपा सांसद ने किया बड़ा दावा,कहा-मायावती के बिना बीजेपी को रोकना है मुश्किल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. अलायंस को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा करि मलूक नागर ने कहा कि जब तक मायावती साथ नहीं आएंगे इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं रहेगा. वह बीजेपी को नहीं रोक पाएंगे.बसपा सांसद ने कहा कि हालांकि अंतिम फैसला मायावती को ही लेना है लेकिन मुझे लगता है कि अगर माफी मांगी जाएगी और प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा तो मायावती जरूर साथ आएंगी.मलूक नागर ने कहा कि राम मंदिर पर जितनी भी राजनीति होगी उसका सीधा फायदा बीजेपी को ही मिलेगा.सीएम योगी ने दिया जयंत चौधरी को जन्मदिन का तोहफा, RLD चीफ बोले- योगी जी ने उचित निर्णय लियाबसपा सांसद ने कहा कि राम मंदिर पर कोई भी कितनी भी चर्चा करेगा तो उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा।

IMG 20231227 WA0025

राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हम सबके हैं लेकिन मंदिर को लेकर होने वाली राजनीति और उठने वाले सवालों का फायदाआने वाले दिनों में बीजेपी को ही मिलेगा. दीगर है कि मायावती के इंडिया अलायंस में जाने को लेकर कयासों और अटकलों का दौर जारी है. एक ओर जहां कांग्रेस चाहती है यूपी में बसपा, कांग्रेस के साथ आए तो वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद की राय इससे अलग हैं. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव कई मौकों पर कह चुके हैं कि बसपा अगर बीजेपी के अलग होकर आती है तो अलायंस में उसके स्वागत पर विचार हो सकता है. सपा का मानना है कि बसपा अपने वोट ट्रांसफर नहीं करती या करा नहीं पाती ,ऐसे में उसका अलायंस के साथ होना नुकसानदेह है. वहीं कांग्रेस का मानना है कि अगर दलित समर्थकों की पार्टी अलायंस के साथ नहीं आई तो मुस्लिम और दलित, दोनों वोट गठबंधन से छिटक सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post