शेख हसीना के लिए भारत बना रक्षा कवच,ब्रिटेन से राजनयिक शरण मिलने के इंतजार में हसीना को बिताना पड़ रहा है भारत में रातें

 शेख हसीना के लिए भारत बना रक्षा कवच,ब्रिटेन से राजनयिक शरण मिलने के इंतजार में हसीना को बिताना पड़ रहा है भारत में रातें
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश में भयानक विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और वह भारत में आ गईं. फिलहाल शेख हसीना भारत में ठहरी हुई हैं और उन्हें ब्रिटेन से राजनयिक शरण मिलने का इंतजार है. शेख हसीना का विमान लंदन जाने की योजना के तहत गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर शाम को उतरा. इस दौरान एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा कड़ी कर दी गई।शेख हसीना ने सोमवार की रात भारत में ही गुजारी है. हिंडन एयरबेस पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल गए. इस दौरान वेस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा भी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे. उनके साथ भारतीय सेना के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शेख हसीना को बांग्लादेश के मौजूदा हालात के बारे में बताया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post