इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से की बड़ी मांग,कहा-EVM की गिनती खत्म होने से पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जाएं

4 जून को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों ने आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग के साथ वोटों की गिनती को लेकर लंबी चर्चा की. यह तीसरी बार है जब कई दलों का गठबंधन चुनाव आयोग पहुंचा.इन नेताओं ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि ईवीएम में वोटों की गिनती खत्म होने से पहले पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती भी पूरी करनी चाहिए. क्योंकि पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया चुनाव के परिणाम को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जा सकती है।विपक्षी दलों के कई नेता चुनाव आयोग पहुंचे हुए हैं. नेताओं में डी राजा, टीआर बालू, सलमान खुर्शीद, नसीर हुसैन, अभिषेक मनु सिंघवी, रामगोपाल यादव, संजय यादव, राजीव डिमरी, राजीव झा और सीताराम येचुरी चुनाव आयोग पहुंचे।