अगले दो साल में बिहार में तैयार हो जाएगा 16 नए मेडिकल कॉलेज,अब इलाज कराना होगा और भी आसान बढ़ेगी MBBS की सीटें

 अगले दो साल में बिहार में तैयार हो जाएगा 16 नए मेडिकल कॉलेज,अब इलाज कराना होगा और भी आसान बढ़ेगी MBBS की सीटें
Sharing Is Caring:

पटना: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अगले साल तीन नए मेडिकल कॉलेज में MBBS सीटों पर नामांकन और मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। इस तरह बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी। सबसे बड़ी बात ये है कि अगले दो साल में बिहार में 13 और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आम लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हो जाएंगे। दरअसल, नीतीश कुमार की सरकार शुरू से ही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने में जुटी है। बीते 15 दिनों के अंदर दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। पहले सहरसा के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया। इसके बाद गोपालगंज के लिए स्वीकृत किया।जानकारी के अनुसार, 2024 तक तीन और मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकते हैं।

IMG 20230908 WA0046

बताया जा रहा है कि राम-जानकी मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर, सरकारी मेडिकल कॉलेज छपरा और सरकार मेडिकल कॉलेज झंझारपुर। जानकारी के अनुसार, तीनों मेडिकल कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में उम्मीद है कि 2024 में तीनों मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर तीनों मेडिकल कॉलेज शुरू होते हैं तो स्थानीय मरीजों को राहत मिलेगी। लोगों को इलाज के लिए पटना नहीं जाना होगा।जानकारी के अनुसार, जो नए मेडिकल कॉलेज 2024 में शुरू होंगे, वहां एमबीबएस की पढ़ाई और अस्पताल की सेवा शुरू करने के लिए 423 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर चिकित्सक शिक्षकों और गैर शैक्षणिक संवर्ग के पदों को भी चिन्हित कर रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post