रायपुर में अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला,कहा-दिल्ली का दरबार नहीं कर सकता है आपकी भला
विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (2 सितंबर) को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ को संवारने का काम रमन सिंह सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने आदिवासी समुदाय को 32 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘दिल्ली का दरबार’ प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि ये प्रदेश के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी होगा. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता हुए कहा, इस चुनाव में जनता को ये तय करना है कि वे सीएम भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को एक और मौका देना चाहते हैं या विकास के लिए तत्पर रहने वाली बीजेपी की सरकार चुनना चाहते हैं. उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिये बगैर कहा, ‘दिल्ली का दरबार’ छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भला नहीं कर सकती है. यह सिर्फ बीजेपी कर सकती है और प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकती है।