इमरान खान ने जेल से डाला अपना वोट,पाकिस्तान में शुरू हुई मतदान
पाकिस्तान में हिंसा और आतंकवाद के बीच आज आम चुनाव हो रहा है। इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग ‘एन’ और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच है। वहीं तहरीक ऐ इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान जेल में हैं। आज हो रहे चुनावी मतदान के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए हैं। जबकि नई सरकार चुनने के लिए कुल 22 करोड़ की जनसंख्या में से 12.69 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत के विपरीत पाकिस्तान में आज भी बैलेट पेपर से चुनाव होता है। पाकिस्तान में जिस दिन चुनाव होता है, उसी दिन रिजल्ट आने की परंपरा है। इस परंपरानुसार आज ही चुनाव रिजल्ट भी आ जाएगा।पाकिस्तान में आज चुनावी मतदान शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य राजनीतिक नेताओं ने आदियाला जेल में पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाला है।