UP-बिहार में IMD का अलर्ट,बादल छाए रहेंगे,लेकिन बरसेंगे नही!

 UP-बिहार में IMD का अलर्ट,बादल छाए रहेंगे,लेकिन बरसेंगे नही!
Sharing Is Caring:

देश के अलग-अलग भागों में इस बार अच्छी मानसूनी बरसात देखने को मिली है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पंजाब में भी बारिश से बड़े पैमाने पर तबाही मची है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस मानसून सीजन में अभी तक अच्छी बारिश देखने को मिली है. हालांकि दिल्ली में अभी बारिश रुकी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.दिल्ली में उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली में आज दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 16 सितंबर तक बारिश ही कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इस दौरान धूप भी रहेगी. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होती नजर आएगी.

1000585738

यूपी में मानसून फिर सक्रिय होता दिख रहा है. करीब 16 जिलों में आज बारिश हो सकती है. यूपी में दो दिन तक मानसूनी बरसात देखने को मिलेगी. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. कल पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 14 सितंबर तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. झारखंड में आज भारी बारिश हो सकती है.छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. ओडिशा में आज और कल भारी बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र में 13 से 16 सितंबर तक बारिश तीव्र हो सकती है. 13 सितंबर को मराठवाड़ा में और 14 सितंबर को कोकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. गुजरात क्षेत्र में भी 14 से 16 सितंबर तक बारिश देखने को मिल सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post