जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल करेंगे बैन- CM बघेल

 जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल करेंगे बैन- CM बघेल
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान हिन्दू संगठन बजरंग दल को बजरंग बली से जोड़ने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिक्रिया दे रहे थे.ऐसे में बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र ने दावा किया है कि सरकार बनने पर बजरंग दल को बैन किया जाएगा.वही कांग्रेस के इस बयान को बीजेपी ने अब चुनावी कार्ड खेल दिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस संगठन का बचाव किया है. उन्होंने इस संगठन को बजरंग बली से जोड़ने की कोशिश की है. bajrang dal 1506686451इसी संबंध में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की है.उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बजरंग दल को छत्तीसगढ़ में भी बैन कर दिया जाएगा.इसके साथ ही सीएम बघेल ने प्रदेश के बजरंग दल के सदस्यों को सचेत किया कि यहां गड़बड़ी ना करें. कहा कि यहां गड़बड़ी करने पर तरीके से निपटा जाएगा.bajrang dal pb 1655353578 मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा बजरंग दल का समर्थन करने पर सीएम बघेल ने कहा कि उनकी बात का क्या, वह तो फेंकने में माहिर हैं. वह जो चीज पाकिस्तान की होती है, उसे वह भारत का बता देते हैं.इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करनी बात कही गई है, ना कि बजरंग बली को बैन की बात कही गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post