अगर 200 यूनिट बिजली की खपट हुई है तो कितना यूनिट का बिल आएगा?जान लीजिए पूरी नियम और प्रक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सभी घरेलु उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। अब बिहार में 125 यूनिट बिजली पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। राज्य सरकार ने इसे शत-प्रतिशत सब्सिडी नाम दिया है। लेकिन, आम भाषा में कहें तो यह घरेलु उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के अनुसार, बिहार में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 86 लाख 60 हजार है। इनमें 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 67 लाख 94 हजार है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत है। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक यानी 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर बिजली पर पहले से लागू टैरिफ के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।

इधर, सरकार के इस नए एलान के बाद उपभोक्ताओं के खुशी की लहर है। लेकिन, कुछ सवाल भी हैं, जिनके सवाल लोगों को नहीं मिले हैं।मीडिया के पूछने पर ऊर्जा विभाग ने इन सवालों का जवाब दिया। आइए जानते हैं…अगर 200 यूनिट बिजली की खपट हुई है तो कितना यूनिट का बिल आएगा?ऊर्जा विभाग के अनुसार, सरकार ने 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य कर दिया है। इस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। 125 यूनिट से अधिक जितनी खपत होगी, उतना का भी बिल होगा। जैसे 200 यूनिट खपत होने पर मात्र 75 यूनिट बिजली का ही शुल्क देना होगा। एक शख्स के नाम पर अलग-अलग मकान या फ्लैट है। क्या इन्हें छूट मिलेगी? नहीं, अगर अलग-अलग मकान या फ्लैट में एक ही नाम से कनेक्शन है तो 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ एक जगह मिलेगा। अगर मकान मालिक और किराएदार के नाम से अलग-अलग कनेक्शन है तो इसका लाभ दोनों को मिलेगा। सवाल: स्मार्ट मीटर वाले बिल कैसे देखेंगे? उसमें कैसे समझेंगे कि कैसे रियायत मिली?स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को अगस्त माह से उनका बिजली बिल दिखने लगेगा। रियासत की भी जानकारी उसमें दी जाएगी। मोबाइल एप या वेब पोर्टल पर अपना बिल देख सकते हैं। सवाल: जुलाई से ही घोषणा हुई है तो स्मार्ट मीटर वालों का कटा पैसा क्या लौटेगा?अगस्त माह में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के खाते में जुलाई का बिल क्रेडिट हो जाएगा। सवाल: एक घर में दो पंखे, 9 वाट के चार बल्ब, 22 वाट का एक ट्यूबलाइट, एक फ्रिज लगातार 24 घंटे चलता है तो एक दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?अगर आप 75 वाट के दो पंखे, नौ वाट के चार बल्ब, 22 वाट के ट्यूबलाइट मिलकर 208 वाट हो गए। यह 24 घंटे करीब 4.9 यूनिट बिजली खपत करेंगे। वहीं एक 200 लीटर का फ्रिज रोज करीब एक से 1.2 यूनिट बिजली खपत करता है। इस तरह आपको रोज करीब छह से सात यूनिट तक बिजली की खपत हो सकती है।वही पटना शहर में दो किलोवाट बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ता अगर 325 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो उन्हें कितना बिल आएगा? और इतना ही खपत अगर ग्रामीण क्षेत्र में करेंगे तो कितना बिल आएगा? आपको भी 125 यूनिट बिजली का बिल नहीं देना होगा। शेष बची 200 यूनिट बिजली पर पहले 100 यूनिट के लिए 4.12 रुपये और बाकी के 100 यूनिट पर 5.52 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा। यानी आपको विद्युत शुल्क के साथ 1124 रुपया भुगतान करना होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आपको शहरी क्षेत्र की तुलना में लगभग आधी राशि का भुगतान करना होगा। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का दर कम है। इसमें एक से 200 यूनिट बिजली खपत करने पर 2.45 रुपये ही लगते हैं। यहां पहले से 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य रहेगा। बाकी बची 200 यूनिट बिजली के लिए 570 रुपये का भुगतान करना होगा। शहरी क्षेत्र में प्रति किलोवाट 80 रुपये के हिसाब से फिक्स चार्ज देना होता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 40 रुपये प्रतिकिलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज देना पड़ता है।