कोलकाता डॉक्टर मामले में हाई कोर्ट ने आज लगाई ममता सरकार को फटकार,आप अपनी रिपोर्ट को अपने पास रखें..

 कोलकाता डॉक्टर मामले में हाई कोर्ट ने आज लगाई ममता सरकार को फटकार,आप अपनी रिपोर्ट को अपने पास रखें..
Sharing Is Caring:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर कोलकाता हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति एच भट्टाचार्य की खंडपीठ कर रही है. इस दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि पिछले आदेश के मुताबिक उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि इसको आप ही आप अपने पास रखें क्योंकि मामले पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले चुका है।

1000375547 1

सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अस्पताल की सुरक्षा सीआईएफएफ के हवाले कर दी गई है. वहीं, कोर्ट ने पीड़िता की पहचान उजागर होने पर चिंता जताई है. इस मामले पर अगली सुनवाई अब 4 सितंबर को होगी।सुनवाई के दौरान HC ने कहा, ‘न्यायिक अनुशासन के लिए हमे इंतजार करना पड़ता है. सभी मुद्दो पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. CISF की नियुक्ति पर ध्यान दिया गया है.CBI और राज्य द्वारा 22 अगस्त तक रिपोर्ट दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post