विरासत आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है-PM मोदी

 विरासत आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है-PM मोदी
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में G20 देशों की कल्चरल ग्रुप मीटिंग का शुक्रवार को समापन हो गया। अब शनिवार यानि 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए संस्कृति मंत्रियों को संबोधित किया। पीएम मोदी आज ही अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से भारत वापस लौटे हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर G 20 संस्कृति मंत्रिपरिषद की बैठक में शनिवार को ‘जी-1 सांस्कृतिक वाराणसी घोषणा पत्र’ जारी होगा। 335f9df7479838e3a761d628b3010adc1692698474802799 originalघोषणा पत्र जी-20 देशों व आमंत्रित नौ राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्बंधों को बढ़ावा और विरासत के संरक्षण व पुनरुद्धार के संबंध में कई तरह की सहमति शामिल होगी। भारत की ओर से जारी घोषणा पत्र अंतरराष्ट्रीय कूटनीति बड़ा मौका होगा। जबकि वाराणसी से पूरी दुनिया के लिए घोषणा पत्र जारी होना सौभाग्य और गौरव की बात होगी। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में G20 देशों की कल्चरल ग्रुप मीटिंग का शुक्रवार को समापन हो गया। अब शनिवार यानि 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी। 25VARANASI G 20 1 013758 1692994225 1692994225बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए संस्कृति मंत्रियों को संबोधित किया है। वही आपको बताते चलें कि पीएम मोदी आज ही अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से भारत वापस लौटे हैं।पीएम मोदी ने कहा, संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता होती है। यह हमें विविध पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों को समझने में सक्षम बनाता है। हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post