उनकी अंग्रेजी भी अच्छी हो सकती है लेकिन करतूत अच्छी नहीं है, मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्मला सीतारमण पर बोला हमला

राज्यसभा में विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने चर्चा को आगे बढ़ाया. हालांकि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज 16 दिसंबर को बांग्लादेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इंदिरा गांधी जैसी बहादुर नेता ने बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. लेकिन आज जो हो रहा है, हो सकता है कि बीजेपी नेता वहां अल्पसंख्यकों की मदद करने के लिए उनसे प्रेरित हों,आज की सरकार को कुछ प्रयास करने होंगे. तब आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने यह बता दिया था कि अगर हमारे करीब आए तो खैर नहीं।इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं.

अंग्रेजी भी अच्छी हो सकती है लेकिन उनकी करतूत अच्छी नहीं है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी के मुंह से संविधान की रक्षा बात हास्यास्पद लगती है. बीजेपी संविधान की प्रस्तावना का भी अलग अर्थ निकालती है. आज नफरती लोग संविधान का पाठ पढ़ा रहे हैं. संविधान के मुताबिक देश में चलाना चाहिए. बीजेपी के पाप गंभीर है, और उनके दाग धुलने वाले नहीं हैं।