तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी,पढ़ लीजिए पूरी खबर

 तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी,पढ़ लीजिए पूरी खबर
Sharing Is Caring:

बिहार में मानसून का प्रभाव बने रहने के कारण बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार को पटना सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे. वहीं छिटपुट बारिश हुई.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक मानसून राज्य पर मेहरबान होगा. विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, गयाजी, बक्सर, नवादा, रोहतास, भभुआ, भोजपुर और औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग के अनुसार 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. लगभग 12 जिलों में मेघगर्जन और बारिश होगी.

1000560243

वहीं तीन जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गया, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है.24 घंटों के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में सबसे अधिक बारिश 70.4 मिमी दर्ज की गई. पटना में 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं वाल्मीकिनगर में सर्वाधिक तापमान 35.0 दर्ज किया गया।वैशाली के हाजीपुर में 52 मिमी, सिवान में 49 मिमी, नवादा के कौआकोल में 49 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 44.6 मिमी, नवादा के वारसलीगंज में 44.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, नालंदा के सिलाव में 40.4 मिमी, नवादा के रोह में 38.2 मिमी, पटना के संपत्तचक में 36.8 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 36.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग पटना ने 2 अगस्त को पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जबकि पटना सहित कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post