केजरीवाल के याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,कोर्ट ने ED से कहा-आपके पास ठोस सबूत है तो दिखाइए
शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की गिरफ्तारी के डर से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका डाली थी. उनकी इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में कहा लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लीजिए. कम से कम ये चुनाव उन्हें लड़ने दीजिए।सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि अगर आपको इतनी खुश मिलती हैं तो उन्हें जून में गिरफ्तार कर लीजिए. अगर आप इतने खुश हैं तो चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लीजिए. सिंघवी ने मौखिक रूप से कहा कि कम से कम चुनाव तक तो दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा दी जा सकती है. कम से कम मुझे ये चुनाव लड़ने दीजिए।आपके पास ठोस सबूत है तो दिखाइएसिंघवी ने दलील दी कि केजरीवाल को कभी बताया ही नहीं गया कि वो गवाह हैं या आरोपी? उन्होंने कहा कि जब जब चुनाव होते हैं तब तब समन भेजे जाते हैं. उधर, कोर्ट ने ED से कहा कि अगर याचिकाकर्ता (अरविंद केजरीवाल) के खिलाफ आपके पास कोई ठोस सबूत है तो लाकर दिखाइए. इस पर ED ने कहा कि जांच से संबंधित सामग्री को ऐसे कोर्ट में नहीं रख सकते. कोर्ट ने ED से कहा कि तो आप हमें लाकर दिखाइए।