बिहार के शेखपुरा में भीषण गर्मी से 50 छात्रों की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिहार के शेखपुरा में बुधवार भीषण गर्मी की वजह से 50 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में अचानक दर्दनाक छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पहले तो विद्यालय में बिठाकर बच्चों को पंखे से हवा किया गया और इलेक्ट्रोल मिलाकर पानी पिलाया गया. सूचना के बावजूद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सभी बच्चों को निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से सभी बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी. बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
Comments