सिडनी में PM नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत,आसमान में लिखा-वेलकम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं. आज उनका सिडनी में बड़ा कार्यक्रम शेड्यूल है. प्रधानमंत्री का इस दौरान भव्य स्वागत किया गया. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम के स्वागत में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा. प्रधानमंत्री के तौर पर उनका यह दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है. प्रधानमंत्री इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में थे, जहां आइलैंड देश के पीएम जेम्स मारापे ने उनके पैर छुए थे. वहीं जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगा था। वही आज पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, व्यापारिक समुदाय के सदस्यों के साथ भी हुई. इसके अलावा 24 मई यानी कल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से मुलाकात की है. सिडनी में पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद पॉल श्रोडर ने कहा कि हमारी मुलाकात सबसे प्रभावशाली रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से भी कम समय में आपकी (भारत) अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन हो गई है।और अगले 25 वर्षों में 32 ट्रिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है. भविष्य में विकास बहुत बड़ा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को विकसित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.