300 सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत: लालू प्रसाद यादव का दावा

 300 सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत: लालू प्रसाद यादव का दावा
Sharing Is Caring:

RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 300 सीटें आएंगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि लालू यादव ने दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार मीडिया से बाचतीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे ब्लड टेस्ट करवाने दिल्ली जा रहे हैं। यह टेस्ट यहां नहीं होता है। इसलिए दिल्ली जाकर करवाएंगे। लालू ने कहा कि वे दिल्ली से लौटकर आएंगे फिर विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है। बता दें कि विपक्षी एकता बैठक का दूसरा चरण बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को आयोजित होने की संभावना है। narendra modi sco summitवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं ब्लड टेस्ट कराने दिल्ली जा रहा हूं. ये जांच दिल्ली में ही होती है. जांच कराने के बाद लौटकर आऊंगा और फिर विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु जाऊंगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज पटना हाइकोर्ट में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण मामले पर सुनवाई जारी है। गुरुवार को भी इस मामले पर सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ इसपर सुनवाई कर रही है। महाधिवक्ता पीके शाही और अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने बुधवार को राज्य सरकार का पक्ष रखा। नीतीश सरकार | हाईकोर्ट को बताया कि जातिगत गणना राज्य के अधिकार आता है। उद्देश्य प्राप्ति के लिए डाटा इकट्ठा करना अनिवार्य है। बगैर डाटा इकट्ठा किए आम नागरिकों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना संभव नहीं है। वही बता दें कि वकील ने दलील दी कि जातीय सर्वेक्षण का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस सर्वेक्षण से किसी की निजता का उल्लंघन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जातियों को लेकर बहुत सी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक हैं। नामांकन कर नौकरी के लिए लोग स्वेच्छा से अपनी जाति की जानकारी देते रहे हैं। समय के अभाव में महाधिवक्ता अपनी बहस पूरी नहीं कर पाए। गुरुवार को भी बहस जारी रहेगी। उसके बाद महाधिवक्ता की ओर से दी गई दलीलों का जवाब आवेदक के वकील देंगे। अंत में हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post