राज्यपाल ने पटना के गांधी मैदान में किया ध्वजारोहण,वीर सैन्य जवानों को राज्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 राज्यपाल ने पटना के गांधी मैदान में किया ध्वजारोहण,वीर सैन्य जवानों को राज्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित
Sharing Is Caring:

भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में पहुंचे हुए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह 9 बजे ध्वाजारोहण किया. इस मौके पर कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सबसे पहले राज्यपाल को जवानों दी सलामी दी. इस दौरान परेड का भी आयोजन किया गया. वहीं, राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाई.वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है।

IMG 20240126 WA0004

भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है. यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, शांति एवं स‌द्भाव बनाए रखना है. शान्ति और स‌द्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post