बिहार में आज के बाद कभी भी बदल सकती है सरकार,नीतीश कुमार को लेकर जीतनराम मांझी ने आज कह दी बड़ी बात

 बिहार में आज के बाद कभी भी बदल सकती है सरकार,नीतीश कुमार को लेकर जीतनराम मांझी ने आज कह दी बड़ी बात
Sharing Is Caring:

बिहार की राजनीति में उलटफेर की सबसे पहले भविष्यवाणी ‘हम’ संयोजक जीतन राम मांझी ने की थी. उन्होंने कहा था कि ‘खेला होबे’. इस बयान के बाद कयास लगाने शुरू हो गए हैं. वहीं, बदलते बिहार की समीकरण को लेकर जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनवरी 20 से 30 तक बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय होगा. यही दिख भी रहा है. कोई कहता है कि आज ही हो जाएगा, कोई कहता है कि कल हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं. परिवर्तन दिख रहा है. सीएम कौन होगा? ये अंदरूनी मामला है. नीतीश कुमार सीएम पद से समझौता नहीं कर सकते हैं, ऐसा दिखता है.वहीं, जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक ट्वीट कर बिहार की सियासत को और तेज कर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का…’ इस पोस्ट के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार की राजनतीतिक हालत को देखते हुए कहा जा रहा है कि क्या सीएम नीतीश कुमार आज पाला बदल लेंगे. गुरुवार की रात में बीजेपी हाईकमान की दिल्ली में बैठक हुई. इसके लिए बीजेपी के कई नेता बिहार से गए थे. सबसे बड़ी बात यह थी कि जिस प्लेन से सम्राट चौधरी दिल्ली गए उसी में जेडीयू नेता केसी त्यागी भी मौजूद थे.जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि कहने को कुछ नहीं है, आप सब भी देख रहे हैं. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था, ‘कुछ लोग अपने बेटों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मैं कर्पूरी ठाकुर के नक्शेकदम पर चलता हूं.’ उनका बयान कांग्रेस, आरजेडी पर था. इन परिस्थितियों में, क्या आपको लगता है कि वे एकजुट रहेंगे?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post