मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सरकार ने 15 जून तक इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक
मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा के बीच इंटरनेट पर रोक बरकरार है. राज्य में शांति बहाली की कोशिशों के बीच राज्य सरकार ने 15 जून तक इंटरनेट पर रोक बढ़ा दी है.मणिपुर में हिंसा के मद्देनजर राज्य सरकार ने इंटरनेट पर रोक की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। 3 मई से पूरे राज्य में इंटरनेट पर रोक है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर दंगा और हिंसा की आशंका से परेशान सरकार ने यह कदम उठाया है। मणिपुर को पूरी तरह से हिंसा से मुक्त करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक सारे प्रयास लगभग बेनतीजा साबित हुए हैं।राज्य सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा कर प्रदेश की जनता से शांति बहाल करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह के साथ बैठक कर हिंसा का रिपोर्ट लिया है।