युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका,बिहार के नालंदा में आज लगेगा रोजगार मेला

नालंदा जिले में आज यानी कि 19 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला जिला नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए 1500 रिक्तियां भरी जाएंगी. खास बात यह है कि इस बार मेला बिहारशरीफ के श्रम विभाग परिसर में नहीं, बल्कि राजगीर स्थित मेला मैदान में आयोजित होगा. यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के सभी जिलों के बेरोजगार युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार का अवसर प्रदान करना है.

इस मेले में कई प्रमुख कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एमआरएफ, क्वेस कॉर्प (टाटा मोटर्स), डिलीवरी लिमिटेड, जोमैटो, विशाल मेगा मार्ट (विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए), स्विगी, फ्यूजन फाइनेंस, L&T कंस्ट्रक्शन, सन्वी ग्रीन टेक, वेलस्पन इंडिया और पीएम एंटरप्राइजेज शामिल हैं।मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 8वीं कक्षा से लेकर 10वीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, स्नातक, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए तक की हो सकती है. यह मेला खासतौर पर बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपने कौशल और योग्यताओं के आधार पर रोजगार के अवसर मिल सकें।इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा. आवेदकों को पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट और सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति अपने साथ लानी होगी. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को निकटतम जिला नियोजनालय या नियोजन मेला केंद्र से अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी. यह मेला पूरी तरह से निशुल्क है और प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।