बढ़ गए सोने-चांदी के दाम,जान लीजिए क्या है नई रेट?

 बढ़ गए सोने-चांदी के दाम,जान लीजिए क्या है नई रेट?
Sharing Is Caring:

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को शुरुआती 2 घंटे के भीतर ही बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे गिर गया. इसी बीच सोने और चांदी के दाम बढ़ गए. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के दाम 160 रुपये बढ़ कर 1,11,330 रुपये पर आ गए. वहीं, सिल्वर के रेट में भी 2000 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है.गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबित, देश में सोने की कीमतें बढ़ गई हैं. गोल्ड करीब 160 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. सिर्फ ओवरआल देश में सोने के भाव नहीं बढ़े हैं. बल्कि, देश के बाकी शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

1000589888

चांदी की चमक भी बढ़ गई है.देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने और चांदी कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए 1,11,480 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 1 किलोग्राम चांदी के लिए 1,11,480 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो गोल्ड और सिल्वर के दाम वहां भी बढ़े हैं. मुंबई में भी दिल्ली की तरह गोल्ड और सिल्वर के दाम 160 रुपये प्रति 10 ग्राम और 2000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post