बिहार की नई सरकार में दिखने लगी योगी मॉडल की झलक,अब मनचलों का खैर नहीं!

 बिहार की नई सरकार में दिखने लगी योगी मॉडल की झलक,अब मनचलों का खैर नहीं!
Sharing Is Caring:

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार अस्तित्व में आने के बाद ही पूरे तेवर में दिख रही है. इस बार सरकार बंपर जीत के साथ सत्ता में आई है. हालांकि नई सरकार में योगी मॉडल का असर शुरुआत से ही दिखने लगा है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने बुलडोजर और एंटी रोमिया स्क्वॉड के लिए खासतौर पर जानी जाती है. अब यही कवायद बिहार में शुरू होने जा रही है.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नई सरकार में राज्य के गृह मंत्री भी हैं. उन्हें पहली बार यह जिम्मेदारी मिली और कल मंगलवार को उन्होंने गृह विभाग का कार्यभार भी संभाल लिया. नई जिम्मेदारी के साथ ही सम्राट ने अपना विजन भी बता दिया कि उनके राज्य में स्कूलों और कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. माफियाओं के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी, नहीं सुधरे तो कोर्ट के आदेश के बाद उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाए जाएंगे.

1000630237

पटना में कल मंगलवार को गृह विभाग का कार्यभार संभालने के साथ ही सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल और कॉलेजों के आसपास स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात किए जाएंगे. उन्होंने अपनी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की प्राथमिकता पर कहा, “हम पिंक पेट्रोलिंग की तर्ज पर स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी-रोमियो स्क्वॉड की तैनाती करेंगे ताकि कोई भी हमारी बहनों और बेटियों के साथ छेड़खानी या किसी तरह से उत्पीड़न करने की हिम्मत न करे. यही नहीं छुट्टियों के दौरान भी स्पेशल पुलिस फोर्स भी निगरानी करेगा.”पिंक पेट्रोलिंग कई राज्यों में पहले से ही चल रहे हैं और ये महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए कराई जाती हैं.अपराधियों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराध के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी. राज्य में अब तक करीब 400 माफियाओं की पहचान की जा चुकी है, जिनकी संपत्तियां कोर्ट के आदेश पर जब्त की जाएंगी.उन्होंने योगी की बुलडोजर नीति का जिक्र करते हुए कहा, “कोर्ट के आदेश के अनुसार अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि जेलों में सख्त निगरानी रखी जाएगी.जेल में सख्ती की बात करते हुए उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा, “जेल परिसर में मोबाइल फोन की अनधिकृत एंट्री पर पाबंदी लगाई जाएगी. यही नहीं डॉक्टरों की अनुमति के बिना कैदियों को बाहर का खाना नहीं मिलेगा.”बिहार में चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था लगातार चुनावी मुद्दा बना हुआ था. कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के नए गृह मंत्री ने बताया, “नीतीश कुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया है. हम इसे और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.”बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि साइबर अपराध को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल या आपत्तिजनक कमेंट करने वालों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाएंगे.संगठित अपराध को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संगठित अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सुशासन को और बेहतर किया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post