महंगाई से मिली आम जनता को राहत,मार्च में 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंची थोक मुद्रास्फीति

सरकार की ओर से मार्च के थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बताया है कि मार्च में थोक मुद्रास्फीति 1.34 प्रतिशत रही है, जो कि फरवरी में 3.85 प्रतिशत थी। इससे पहले जनवरी में ये आंकड़ा 4.73 प्रतिशत और दिसंबर में 4.95 प्रतिशत था। वहीं, पिछले साल मार्च में थोक मुद्रास्फीति का आंकड़ा 14.63 प्रतिशत का था।यह लागातार दसवां महीना है, जब थोक मुद्रास्फीति में गिरावट हुई है। लगातार थोक मुद्रास्फीति में गिरावट होना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में खुदरा महंगाई में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
वही आपकों बतातें चले कि मंत्रायल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्च में थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का बड़ा कारण मेटल, खाद्य उत्पाद, टेक्सटाइल, मिनरल, रबर, प्लास्टिक उत्पाद, क्रूड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पेपर और पेपर उत्पादों की कीमत में गिरावट होना है।