आज से सभी श्रद्धालु राम मंदिर में कर सकेंगे दर्शन,पूरे दिन में तीन बार होगी आरती

 आज से सभी श्रद्धालु राम मंदिर में कर सकेंगे दर्शन,पूरे दिन में तीन बार होगी आरती
Sharing Is Caring:

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है, जिसके बाद आज यानी मंगलवार (23 जनवरी) से सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने की अनुमति होगी. राम मंदिर की आरती में एक बार में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं।अगर आप राम मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दर्शन की टाइमिंग क्या है. मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा. दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग और विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा।राम मंदिर में आरती का समय भी तय किया गया है. यह आरती दिन में तीन बार होगी. पहली आरती श्रृंगार आरती है जो सुबह 6:30 बजे होगी।

IMG 20240123 WA0002

इसके अलावा दूसरी आरती भोग आरती है, जिसका समय दोपहर 12 बजे तय किया गया है।तीसरी आरती की बात करें तो इसका समय शाम 7:30 बजे रखा गया है, जो कि संध्या आरती होगी. मंदिर में प्रवेश के लिए आपको एक पास की जरूरत होगी. यह पास आपको श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा।रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास होना अनिवार्य है. यह पास आपको आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले मिलेगा. पास लेने के लिए आपके पास सरकारी आईडी प्रूफ होनी चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post