पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने पीएम मोदी से किया बड़ा मांग,कहा-जगदेव बाबू को भी मिलना चाहिए भारत रत्न

 पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने पीएम मोदी से किया बड़ा मांग,कहा-जगदेव बाबू को भी मिलना चाहिए भारत रत्न
Sharing Is Caring:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय नागमणि ने आज प्रेस कान्फ्रेस करते हुए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है,वहीं बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर को लोकसभा आम चुनाव के ठीक पहले भारत रत्न देना भाजपा का चुनावी स्टंट है फिर भी हम उसका स्वागत करते हैं।यूं तो नीतीश कुमार 2007 से मांग कर रहे थे लेकिन 17-18 वर्षों के बाद जब इस वर्ष लोकसभा चुनाव है ऐसे में अतिपिछड़ा समाज के वोट को साधने के लिए जननायक को भारत रत्न दिया गया जो चुनावी स्टंट से ज्यादा कुछ भी नहीं है।वहीं आगे नागमणि ने कहा कि भारत के पैमाने पर भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद तमाम पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक एवं शोषित-पीड़ित के बहुत बड़े मसीहा, लीडर थे जिनको उपरोक्त समाज अपना आइकॉन मानता है शहीद जगदेव प्रसाद उपरोक्त समाज के हक-हकूक, की लड़ाई लड़ते हुये शहीद हुए थे उपरोक्त समाज पर हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ उन्होंने जमीनी एवं युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ने का काम किया था।लेकिन सामंतवादी ताकतो ने साजिशन उनकी हत्या करवाने का काम किया।आज बिहार में 32-33 वर्षो से लालू- राबड़ी, एवं नीतीश कुमार की सरकार शहीद जगदेव बाबू की लड़ाई एवं नीति-सिद्धांत का ही उपज है क्योंकि शहीद जगदेव बाबू 90 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने का काम किया है।1974 ई0 से लेकर आज तक भारत के 90 प्रतिशत लोग की ओर से भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की जा रही हैं लेकिन अफसोस आज तक भारत रत्न नहीं दिया गया आज भाजपा एवं एनडीए में क्रमशः सम्राट चौधरी एवं उपेन्द्र कुशवाहा हैं नीतीश कुमार का भी एनडीए के साथ जाना तय है य़ह तीनो नेता को उपरोक्त समाज का शत-प्रतिशत वोट चाहिए। एक स्वयंभू नेता तो बोलते रहें कि एक खखोरी तक नहीं बचने देंगे यानि कुशवाहा-दांगी समाज का 100 प्रतिशत वोट ले लेंगे लेकिन उपरोक्त नेताओं के मुख से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है की शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।श्री नागमणि ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से ऐलान किया कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न नहीं दिया गया तो उनकी पार्टी एवं उनके तमाम समर्थक पूरे भारत में तमाम सेक्युलर पार्टी को समर्थन देने का काम करेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post