बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले पूर्व डीजीपी ब्रज किशोर ने आज थामा कांग्रेस का हाथ,तमिलनाडु के रह चुके हैं DGP

 बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले पूर्व डीजीपी ब्रज किशोर ने आज थामा कांग्रेस का हाथ,तमिलनाडु के रह चुके हैं DGP
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सहित पूरे देश में सरगर्मी तेज हो गई है. नेता पाला बदल रहे हैं तो कई खास इन दिनों राजनीतिक पार्टी से जुड़ रहे हैं. तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ब्रज किशोर रवि (Braj Kishore Ravi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) भी मौजूद रहे. बता दें कि ब्रज किशोर रवि ने अक्टूबर में तमिलनाडु के डीजीपी पद से वीआरएस लिया और अभी कांग्रेस ज्वाइन किया है. ब्रज किशोर रवि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार के मूल निवासी हैं. सहरसा जिले के रहने वाले हैं।

IMG 20231103 WA0043

बता दें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर आरजेडी पार्टी में शामिल हुए थे. करुणा सागर के सदस्यता समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. आरजेडी ने करुणा सागर को पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. वहीं, करुणा सागर बिहार के जहानाबाद जिला के रहने वाले हैं. इन दिनों लगातार आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं और पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं.बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. बिहार में महगठबंधन और एनडीए के बीच मुख्य लड़ाई है. वहीं, अखिलेश सिंह के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वो पार्टी को लेकर काफी सक्रिय है. लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. वहीं, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ब्रज किशोर रवि के शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post