तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में कराया गया भर्ती

 तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में कराया गया भर्ती
Sharing Is Caring:

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। AAP के सूत्रों ने बताया कि सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है। वही आपको बताते चले की सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो चुकी हैं। जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट दी जाए।satendra jain 1 16539203853x2 1 इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वेकेशन बेंच में जाने की परमिशन दी थी। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र की याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post