दिल्ली में बाढ़,हजारों ने छोड़ा घर,कई सड़कें बंद,निचले इलाके डूबे

 दिल्ली में बाढ़,हजारों ने छोड़ा घर,कई सड़कें बंद,निचले इलाके डूबे
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का जो खतरा मंडराता दिख रहा था, अब वह सच होने लगा है. यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है और पिछले पांच दशक के रिकॉर्ड टूट गए हैं, जिसकी वजह से राजधानी के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि हजारों परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होना पड़ा है. दिल्ली में गुरुवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.41 मीटर पर पहुंच गया है, जो एक रिकॉर्ड है.delhi flood 1024x701 1यमुना में पानी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाकों में पानी भरने की सूचना है. बाहरी रिंग रोड पर पानी भरने की वजह से सड़क बंद कर दी गई है, जबकि मजनू का टीला से लेकर आईटीओ तक के रास्ते पर भी जलजमाव हुआ है. गुरुवार सुबह तक चंगी राम अखाड़ा, मजनू का टीला, मोनेस्ट्री मार्केट, लोहा पुल, निगम बोध समेत आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी में करीब 16 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.अगर ग्राउंड जीरो की बात करें तो दिल्ली आईटीओ, राजघाट की ओर जाने वाली सड़क, delhi rain flood 13 07 2023 1280 720आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार और लोहा पुल के पास पानी भरा है. दिल्ली आईटीओ के नज़दीक आईपी स्टेडियम और राजघाट की ओर जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव देखने को मिल रहा है. इनमें यमुना बाज़ार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, अब यहा कॉलोनी में तेज़ धार से पानी भरता जा रहा है. कल तक लोग जिस सड़क से लोहा पुल तक पहुंच सकते थे, वो आज पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है. आउटर रिंग रोड पर यमुना के किनारे वाले तमाम मकान और मंदिरों में पानी भर चुका है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post