बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज दर्ज होगी FIR,सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

 बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज दर्ज होगी FIR,सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
Sharing Is Caring:

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग पर एक्शन होता दिखाई दे रहा है. देशभर में इस मुद्दे के गरमाने के बाद अब सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस मामले में आज ही FIR दर्ज कर ली जाएगी.वही बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन पार्ट-2 छठे दिन भी जारी है।supreme court of india विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए थे। उसके बाद से वह धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।दरअसल बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया तो महिला पहलवानों ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.wrestling federation of india 1उसके बाद महिला रेस्टलर ने लागातार दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए थे। महिला पहलवानों का कहना है, हमने देश का सम्‍मान बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. हम लगातार कड़ी मेहनत और लगन के साथ देश के लिए खेलते रहे हैं. हम भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इशारे पर यौन शोषण और उत्पीड़न के शिकार हुए हैं.’ इस बीच,आपकों मालूम हो कि दिल्‍ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच होना जरूरी है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post