वित्तरहित शिक्षकों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव,हाथ में कटोरा लेकर नीतीश सरकार का किया विरोध

 वित्तरहित शिक्षकों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव,हाथ में कटोरा लेकर नीतीश सरकार का किया विरोध
Sharing Is Caring:

वित्तरहित शिक्षकों ने जेडीयू दफ्तर का घेराव किया. आठ साल से अनुदान नहीं मिला है. 500 से ज्यादा शिक्षकों ने गुरुवार को घेराव किया. सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं. हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगकर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक दिवस पर टीचर सड़क पर उतरे हैं. सीएम नीतीश से भीख मांग रहे हैं. हाथ में कटोरा लेकर वेतन भुगतान की मांग रहे हैं।देश के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आज जयंती है. इस मौके पर आज पूरा भारत शिक्षक दिवस मना रहा है, लेकिन बिहार में शिक्षक सड़क पर हैं।

1000385109

दरअसल, बिहार सरकार अपने कुल बजट का एक चौथा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती है. बिहार में शिक्षा का बजट 50,000 करोड़ से ज्यादा का है. ऐसे में आज शिक्षक दिवस के दिन राजधानी पटना में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी पटना पहुंचे सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने सुबह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय को घेरा।वित्तरहित शिक्षक जेडीयू दफ्तर का घेराव करने पहुंचे थे. इन शिक्षकों को अनुदान के माध्यम से राशि दी जाती है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर इन शिक्षकों ने सीएम नीतीश के सामने अपनी मांगों को रखा है. इन शिक्षकों ने बताया कि विगत 8 वर्षों से इन लोगों को अनुदान की कोई राशि नहीं मिली है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर हम चाहते हैं कि सीएम नीतीश हमें मानदेय दें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post