वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान आया सामने,GST पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इंडस्ट्री जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को देगा। जीएसटी में बदलाव सच में जनता के लिए सुधार है, इससे 140 करोड़ भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सकारात्मक असर होगा। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीतरामण ने कहा कि जीएसटी दर में कटौती के बाद सामानों की कीमतों में कमी पर 22 सितंबर से खुद नजर रखूंगी। विपक्ष के नेताओं की आलोचना गलत जानकारी पर उन्होंने कहा, ‘भारत को बेहतर विपक्ष चाहिए, जीएसटी सुधारों पर विपक्ष के नेताओं की आलोचना गलत जानकारी पर आधारित है। विपक्ष जीएसटी पर देश को गुमराह कर रहा है।

4 स्लैब रखने का फैसला बीजेपी का नहीं बल्कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की पावरफुल कमेटी का था।’अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूतीसीतारमण ने ऐतिहासिक जीएसटी सुधार को ‘लोगों के लिए सुधार’ बताया और कहा कि कई तरह के उत्पादों के लिए टैक्स दरों में यह बदलाव हर परिवार को लाभान्वित करेगा, खपत में वृद्धि करेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।जनता के हित के सुधारों पर ध्यान देते हैं पीएम मोदीहाल ही में जीएसटी हुए सुधारों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी हमेशा जनता के हित के सुधारों पर ध्यान देते रहे हैं। वे ऐसे और कदम उठाते रहेंगे।’वित्त मंत्री ने व्यक्त किया आभारसहकारी संघवाद की भावना को दर्शाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को पत्र लिखकर जीएसटी प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव को सफलतापूर्वक लागू करने में उनके सहयोग और सक्रिय भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया है।