आखिरकार अपर्णा यादव ने महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद संभाल हीं लिया,खत्म हुई बीजेपी से नाराजगी
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। कार्यभाल संभालनें के बाद अपर्णा ने कहा कि पीएम मोदी और यूपी सरकार ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है। मैं 2014 से महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हूं। उन्होंने कहा कि वह भगवान से विनती है कि उन्हें अच्छी तरह से काम करने की शक्ति प्रदान करें।महिला आयोग में कार्यभार संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि नाराज़गी जैसी बात का कोई औचित्य ही नहीं है। इससे पहले यह अटकलें थी कि वह महिला आयोग में मिले पद से संतुष्ट नहीं है। इसलिए वह बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं। इससे पहले अपर्णा यादव ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। फर्जी एनकाउंटर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रिमिनल की कोई जाति नहीं होती है, जांच का विषय है कि पड़ताल कैसे हुई है, निष्पक्ष जांच हो, एनकाउंटर का ज़रूर कारण होगा। अपर्णा के जेठ और सपा नेता अखिलेश यादव लगातार योगी सरकरा को फर्जी एनकाउंटर पर घेर रहे हैं। वह सीएम योगी पर सीधा हमला बोल रहे हैं।
