आज दिल्ली कूच करेंगे किसान,प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन ने राजधानी के सभी बॉर्डर को किया सील

 आज दिल्ली कूच करेंगे किसान,प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन ने राजधानी के सभी बॉर्डर को किया सील
Sharing Is Caring:

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक मैसेज में लिखा, दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. इसके अलावा कई बॉर्डर पर कमर्शल वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध रह सकता है. ऐसे में समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का उपयोग करने की सलाह देते हैं.किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है कि, ”हम लोग तैयार हैं और बैठक भी हो रही हैं. हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं. बैठक के बाद जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा, हम आगे बढ़ेंगे.”किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए किए जा रहे इंतजामों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि, “किसानों के हितैषी चौधरी चरण सिंह जी और स्वामीनाथन जी का ये कैसा सम्मान है कि भाजपा सरकार किसान-आंदोलन के लिए कीलें बिछा रही है, सच तो ये है कि भाजपा सरकार अपनी कमी छिपा रही है. पूरी दुनिया भाजपा की दमनकारी नीतियों को देख रही है. भाजपा ने देश के लोकतंत्र की सड़क खोद दी है और स्वतंत्रता की राह में जो कंटीले तार बिछाए हैं उनसे पूरी दुनिया में देश की छवि तार-तार हो गई है. अब भाजपा सरकार से त्रस्त होकर 140 करोड़ का देश एक साथ खड़ा हो रहा है, जो उन्हें ‘400 पार’ नहीं ‘400 पर हार’ देगा. एकता की आवाज़ लोहे की कीलें गला देगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post