जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने एक को किया ढेर,2 से 3 के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की नई घटना सामने आई है. मुठभेड़ में भारतीय सैनिकों ने एक आतंकी मार गिराया है. अभी भी दो आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. बाकी छिपे आतंकियों को खोजने के लिए भारतीय सेना के विशेष पैरा कमांडो को भी उतारा गया है. इस ऑपरेशन को ‘बरियामा’ नाम दिया गया है.इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जेकेपी का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया.
यह ऑपरेशन 5 अगस्त से शुरू किया गया था. राजौरी जिले के गुन्दा खवास इलाके में बने जंगलों में जाकर भारतीय जवानों ने 2-3 आतंकवादियों के होने की आशंका जताई थी. जिसमें से अभी तक एक को मार गिराया गया है. आतंकियों को ढूंढने के लिए राष्ट्रीय राइफल्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को इलाके में तैनात किया गया है.