बिहार में इमरजेंसी हो लागू,नीतीश सरकार तानाशाह हो गई है- शाहनवाज हुसैन
पटना के डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन छोड़े। इसके बाद सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने पटना में विधानसभा मार्च निकाला है। राज्यभर से आए हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेर रही है। दूसरी ओर, मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे के बाद बीजेपी ने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया है। सभी नेता गांधी मैदान पहुंचे। यहां से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू हुआ। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल हुए हैं। विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश सरकार तानाशाह हो गई है। इसने सबको मारने का काम किया है। यहां इमरजेंसी लागू हो गई है। नीतीश की तानाशाही नहीं चलेगी। बिहार की जनता कराह रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है, अन्याय है।