एल्विश ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बताया गलत,कहा-मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं

 एल्विश ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बताया गलत,कहा-मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं
Sharing Is Caring:

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एल्विश पर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. अब इस मामले में एल्विश का रिएक्शन सामने आ गया है. एल्विश ने वीडियो शेयर करके अपनी बात कही है.एल्विश ने वीडियो में कहा- मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है. मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं।

IMG 20231103 WA0015 1

एल्विश ने आगे कहा कि जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे. जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य अभियुक्त बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव हैं. एल्विश पर आरोप है कि वे नोएडा और एनसीआर में सांपों की बाइट वाली हाई प्रोफ़ाइल पार्टियां ऑर्गनाइज कराते थे. नोएडा के सेक्टर 49 के थाने में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का ज़हर बरामद किया है. इस पार्टी में पांच लोग भी अरेस्ट किए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post