चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान,बिहार में मतदान के लिए तैयारी हुई पूरी
बिहार में कब वोटिंग होगी, कितने फेज में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीज कब आएंगे? इसका पता आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चल जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग ने आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। बता दें कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं। यह पर्व इस साल 25 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एस एस संधू एवं विवेक जोशी ने बिहार में चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिनों का पटना दौरा किया था। इस दौरान छह राष्ट्रीय और छह राज्य स्तरीय पार्टियों के प्रतिनिधियों चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मीटिंग की थी। राजनीतिक दलों ने इस मीटिंग के दौरान हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 करने के कदम की भी सराहना की। इससे मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर भीड़ कम होगी। राजनीतिक दलों के साथ बातचीत के बाद, आयोग ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव योजना, ईवीएम प्रबंधन, ज़ब्ती, कानून-व्यवस्था, मतदाता जागरूकता और पहुंच गतिविधियों के हर पहलू पर विस्तृत समीक्षा की। निर्वाचन आयोग ने कहा कि संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई करें।
