निर्वाचन आयोग भाजपा का एक ‘विभाग’ बन गया है,कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बोला हमला

 निर्वाचन आयोग भाजपा का एक ‘विभाग’ बन गया है,कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बोला हमला
Sharing Is Caring:

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग (ECI) भारतीय जनता पार्टी का एक विभाग और ‘वोट चोरी’ के लिए एक सर्वोपरि संस्था बन गया है.वेणुगोपाल ने राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) के सदस्यों और कांग्रेस की ओडिशा इकाई के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुखों के साथ बैठक करने के बाद मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए ऐसा कहा. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई.वेणुगोपाल ने आरोप लगाया, ‘‘हम भारत के लोग, निर्वाचन आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, जो आयोग का वास्तविक कर्तव्य है. हालांकि, आयोग भाजपा का एक विभाग बन गया है. यह अब एक तटस्थ निकाय नहीं रहा.

1000587669

वह निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है।उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भी, निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड को एक दस्तावेज के रूप में शामिल करने में अनिच्छुक है।कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एसआईआर लोकतंत्र के लिए नहीं, ‘वोट चोरी’ के लिए बनाया जा रहा है. इसलिए हम आंदोलन कर रहे हैं.’’वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम केंद्र और ओडिशा की भाजपा सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हमारा कर्तव्य राज्य में असली विपक्षी दल के रूप में काम करना है. ओडिशा में कांग्रेस ही एकमात्र विपक्षी दल रह गई है क्योंकि कोई अन्य पार्टी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है।उन्होंने कहा कि ओडिशा में ‘वोट चोरी’ और बेरोजगारी के अलावा कांग्रेस पार्टी महिलाओं, आदिवासियों और अन्य लोगों के मुद्दों को भी उठाएगी.वेणुगोपाल ने कहा कि ओडिशा में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए इस महीने के अंत तक जिला इकाई समितियों का गठन कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद, राज्य समिति प्रखंड, मंडल और बूथ समितियों का गठन करेगी.वेणुगोपाल ने दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा की आलोचना की और आरोप लगाया कि इसके नेता देशभक्ति पर ‘‘फर्जी विमर्श’’ गढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ये (भाजपा) लोग देशभक्ति की बात करते हैं लेकिन अब वे ऐसा कर रहे हैं (भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे रहे हैं).’उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में चीन से संबंधित मुद्दे उठाए, तो भाजपा ने उन्हें चीनी एजेंट कहा. हालांकि, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं चीन गए, तो उन्हें कोई समस्या नहीं हुई. मुझे लगता है कि भाजपा नेता देशभक्ति पर एक फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post