झारखंड में जारी सियासी तूफान के बीच आज हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी ED,सीएम सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किलें!

झारखंड में जारी सियासी तूफान के बीच आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए जाएगी। बता दें कि लापता होने की खबरों के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ पर सहमति जताई थी। कथित भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। ईडी की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। हालांकि, हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है। जमीन घोटाला मामले में रांची में बुधवार को 1 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ होगी। सोरेन की तरफ से सोमवार को ED को मिले ईमेल में बुधवार दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए मौजूद रहने का जिक्र किया था। जानकारी के मुताबिक, ED की रांची ऑफिस के अधिकारी ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे।