जमीन घोटाला मामले में आज सीएम सोरेन से ED करेगी पूछताछ,7 बार पहले मिल चुका है समन

 जमीन घोटाला मामले में आज सीएम सोरेन से ED करेगी पूछताछ,7 बार पहले मिल चुका है समन
Sharing Is Caring:

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समन मिलने के बावजूद भी ED के सामने पेश नहीं रहे थे. ऐसे में अब ED की टीम खुद सीएम सोरेन से पूछताछ करने करने रांची जाएगी. बताया जा रहा है कि ED की टीम आज सोरेन के आवासीय कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी. ED की टीम करीब 12:00 सीएम आवास पहुंचेगी.इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आवास के आस पास पैनी नजर रखी जा रही है. रांची के ED ऑफिस के साथ ही सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ता कि भीड़ को रोका जा सके. वहीं सीएम सोरेन ने पूछताछ के दौरान सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को राजधानी रांची में रहने को कहा है.दरअसल ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले जांच कर रही है. ED पूछताछ के लिए सीएम सोरेन को एक दो नहीं बल्कि सात पर समन भेज चुकी है, पहला समन अगस्त में भेजा गया था, सात बार समन मिलने के बावजूद सीएम सोरेन एक भी बार ED के सामने पेश नहीं हुए ।

IMG 20240120 WA0001

जिसके बाद ED ने सीएम पूछताछ के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच उपलब्ध रहने को कहा था. वहीं सीएम ने जांच एजेंसी को 20 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही.इधर सीएम सोरेन से पूछताछ से पहले शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ राजधानी रांची में मार्च निकाला. ये मार्च मोरहाबादी मैदान से मार्च निकाला गया जिसमें तमाम आदिवासी संगठन अपने पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, ‘सरना’ धर्म के झंडों के साथ ही सीएम सोरेन के पोस्टर लिए थे. पोस्टर में लिखा था कि ‘आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करना बंद करो. इसके अलावा राजभवन के पास भी लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर सीएम सोरेन के खिलाफ ED अपनी कार्रवाई बंद नहीं करेगी तो पूरे झारखंड में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.आदिवासी संगठन केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि बीजेपी के इशारों पर ED सीएम सोरेन को परेशान कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं है, ED वहां क्यों चुप है. तिर्की ने कहा कि ये बीजेपी की साजिश है वो हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करना चाहती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post