सीएम केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के यहां ED ने मारी रेड,कई नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें

 सीएम केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के यहां ED ने मारी रेड,कई नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम 12 से ज्यादा ठिकानों पर रेड कर रही है. आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं के घर पर ईडी की रेड चल रही है, उनमें राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता समेत कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है।दिल्ली में आम आदमी पार्टी के करीब 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम मनी लॉड्रिंग के मामले में ये छापेमारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता, केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. उनके घर की तलाशी ली जा रही है।बता दें कि 10 बजे आतिशी ईडी को लेकर कुछ खुलासा करने वाली थीं. इससे पहले ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी दिल्ली ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कहा था कि आतिशी मंगलवार यानी 6 फरवरी को सुबह 10 बजे ईडी को लेकर कुछ खुलासे करेंगी. आतिशी आज प्रेस वार्ता शुरू करतीं उससे पहले ईडी ने आप के कई नेताओं के घर पर रेड शुरू कर दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post