आज सुबह-सुबह ममता बनर्जी के मंत्री सुजीत बोस के घरों पर ED ने शुरू की छापेमारी,नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामला

 आज सुबह-सुबह ममता बनर्जी के मंत्री सुजीत बोस के घरों पर ED ने शुरू की छापेमारी,नौकरी घोटाले से जुड़ा है मामला
Sharing Is Caring:

देश के विभिन्न राज्यों में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैद्य धन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पश्चिम बंगाल में भी ईडी लगातार छापामार कार्रवाई किए जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह-सुबह ही ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर रेड डाली है। बता दें कि बीते दिनों भी ईडी उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई थी जहां उनपर हमला हो गया था।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर सुबह 7 बजे रेड की है। रिपोर्ट के अनुसार ईडी सुजीत बोस के दो घरों पर तलाशी अबियान चला रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है।

IMG 20240112 WA0001

पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था। आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है। कोलकाता नगर निगम भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर एक अन्य टीएमसी विधायक तापस रॉय के घर पर भी छापेमारी की गई है। इसके अलावा ईडी ने नॉर्थ दम दम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पर भी छापेमारी की है। संदेशखाली में शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी के ऊपर हमला हुआ था। इस कारण आज की सर्चिंग के दौरान केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post