सुबह-सुबह नीतीश कुमार के MLC के ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी,ED की टीम ने घर को खंगालना किया शुरू

जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के फार्म हाउस पर आज सुबह-सुबह केंद्रीय एजेंसी ने धावा बोला है. जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर टीम पहुंची है. एक सप्ताह पूर्व ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था. टैक्स चोरी के आरोप में पहले भी टीम आरा आ चुकी है.सुबह-सुबह अनाईठ स्थित फार्म हाउस में चार इनोवा गाड़ी से टीम पुहंची. सीआरपीएफ के एक जवान ने पूछे जाने पर बताया कि ईडी की टीम है. सीआरपीएफ की टीम भी साथ में है. वहीं समर्थकों की भीड़ भी घर के बाहर जुट गई है. कहा जा रहा है कि पिछली बार टीम आई थी तो कागजात कुछ समझ नहीं आए थे. इसी सिलसिले में टीम फिर से पहुंची है.आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था।

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई ने राधाचरण सेठ और उनके पुत्र से पूछताछ के लिए यह नोटिस जारी किया है. दोनों को 15 दिनों के अंदर निदेशालय के कार्यालय में आने के लिए कहा गया है.बता दें कि इस साल के फरवरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ फार्म हाउस, शहीद भवन और आरा पटना बाईपास होटल में छापामारी की थी. इनकम टैक्स की टीम ने फरवरी में सेठ के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल हैं.अप्रैल 2022 में आरा-बक्सर के एमएलसी चुनाव में राधाचरण साह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. राधाचरण साह 70 के दशक में राधाचरण साह की आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान हुआ करती थी. इसके बाद वो होटल के व्यवसाय में उतरे थे।