उधर वोट मत दे दीजिएगा नहीं तो झगड़ा शुरू करा देगा,नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय से आज किया आग्रह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (04 अप्रैल) को जमुई बल्लोपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का भी झगड़ा होते रहता था. जब हम लोग आ गए तो हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा भी खत्म हो गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी कहेंगे कि भूलिएगा मत कि हम लोग जब तक हैं झगड़ा नहीं. गलती करके फिर उसी को वोट मत दे दीजिएगा नहीं तो झगड़ा शुरू करा देगा.नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कितने बच्चे पढ़ते थे? बच्चियों को तो छोड़ ही दीजिए. पहले स्वास्थ्य की भी व्यवस्था नहीं थी. ये सारा का सारा काम हर तरीके से हम लोगों ने पूरा किया है. 2015 में हम लोगों ने जो सात निश्चय किया उसके अंतर्गत कितना काम हुआ. हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली नाली शौचालय, टोलों को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने का काम किया. 2020 में सात निश्चय 2 में भी सारा काम किया जा रहा है.नौकरी और रोजगार पर नीतीश कुमार ने कहा, “हम लोगों ने पहले भी सरकारी नौकरी को आठ लाख के करीब करवाया. अब इस बार हम लोग कर रहे हैं कि 10 लाख की नौकरी होगी. चार लाख हो गया है. एक लाख और तुरंत होने वाला है. तीन लाख का प्रोसेस चल रहा है. हम लोग रोजगार भी दे रहे हैं. हम लोग एक एक काम कर रहे हैं. हम लोग शुरू से न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं.”नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं आता था. कुछ लोग बड़ी-बड़ी बात करते हैं. 15 साल कुछ नहीं किया. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक को कुछ दिन के लिए हम साथ कर लिए थे. अब बोलता है कि हम काम किए हैं.इससे पहले नीतीश कुमार ने जनसभा में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि कोई भूलेगा नहीं कि आपने (प्रधानंत्री) कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया।