नीतीश कुमार कब किसके साथ चले जाएं कुछ पता नहीं,विपक्षी गठबंधन पर अनुराग का तंज

 नीतीश कुमार कब किसके साथ चले जाएं कुछ पता नहीं,विपक्षी गठबंधन पर अनुराग का तंज
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया नहीं बल्कि आई.एन.डी.आई.ए. है । इसकी एका की परीक्षा सीटों के बंटवारे के समय होने वाली है। कांग्रेस को क्षेत्रीय दल अपने राज्यों में पैर जमाने का अवसर नहीं देंगे। यूपी, बिहार, बंगाल, दिल्ली व पंजाब में कितनी सीटें कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए मिलेंगी यह सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कब कहां किसके साथ जाएंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंच गया है. chief minister nitish kumar also said that manjhi jpg 1689052111इस प्रतिनिधिमंडल में अलग-अलग दलों के कुल 21 सांसद शामिल हैं. यह सभी नेता हिंसा प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे. दरअसल आपको मालूम हो कि मणिपुर पहुंचे विपक्षी सांसदों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. opposition alliance 1280 720 24 07 2023मनोज तिवारी ने कहा है कि यह उनका सियासी पर्यटन. विपक्ष के दौरे से वहां हालात सुधरने के बजाय बिगडेंगे. विपक्ष मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं हैं. ये विपक्षी दल राजस्थान नहीं जाता, जहां मंत्री खुद ही कह चुका है कि रेप में राजस्थान नंबर वन है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post